कश्मीर में यहां घूमो मजा आ जाएगा / Kashmir Main Ghumane Ki Jagah

कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है, यह अपनी अद्वितीय प्राकृतिक सुन्दरता, हरे-भरे जंगलों, बर्फिलें पहाड़ों, घाटियों इत्यादी के लिए जाना जाता है| कश्मीर पर्यटन के लिए बहुत ही आकर्षित स्थानों में से एक है|

कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के उत्तर में स्थित एक अनोखा एवं मनमोहक क्षेत्र है यहां की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियां और शांत झीलें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं| आइए जानते है कि कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल कौन-कौनसे है :-

कश्मीर में घूमने की जगह

कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, मनमोहन परिदृश्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है कश्मीर में कुछ प्रमुख स्थान है जहां आप घूम सकते हैं और जो आपके अनुभव को अस्मरणीय बना देंगे जैसे —

श्रीनगर

श्रीनगर, जम्मूकश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी है श्रीनगर अपने अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है यह झेलम नदी के तट पर स्थित है और डल, नागिन और अंचार जैसी झीलों से घिरा हुआ है यह शहर डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग और मुगल गार्डन के लिए जाना जाता है

डल झील में शिकारा की सवारी और हाउसबोट में रुकना यहां के प्रमुख आकर्षण केंद्र हैं श्रीनगर में हर मौसम एक अलग ही खूबसूरती रहती है यह शहर सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है और गर्मियों में फूलों से सजा रहता है खूबसूरत फूलों, हरे-भरे खेतों और एपल के पेड़ों को देखने के लिए आप मार्च से मई के बीच श्रीनगर जा सकते हैं

हिमालय और पीर पंजाल पर्वत से घिरा श्रीनगर कैम्पिंग और पर्वतारोहण जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थल है कश्मीर में हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए कई धार्मिक स्थान हैं

श्रीनगर समृद्ध विरासत और सांस्कृतिक मिश्रण से भरा एक गंतव्य है श्रीनगर और उसके आसपास खरीदारी करने के लिए कुछ बेहतरीन स्थान पोलोव्यूमार्केट, लालचोक, रेजीडेंसी रोड, बुधशाचोक और राफनास बाजार हैं श्रीनगर की यही विविधता और प्राकृतिक सुंदरता इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाती है|

Kashmir Main Ghumane Ki Jagah

गुलमर्ग

गुलमर्ग कश्मीर में स्थित है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध है यह आकर्षक पर्यटन स्थल समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

गुलमर्ग का अर्थ- फूलों की वादी है गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक ख़ूबसूरत हिल स्मारक है यह भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों से बिल्कुल अलग है और अधिक सुंदरता समेटे हुए है इसकी अत्यधिक सुन्दरता के कारण इसे “धरती का स्वर्ग” भी कहा जाता है

गुलमर्ग बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी मशहूर है यहां के चारों ओर की गोलाकार सड़क से घाटी और पहाड़ों के सभी दर्शनीय स्थल देखे जा सकते हैं गुलमर्ग कश्मीर के फेमस और खुबसुरत स्थानों में से एक है |

पहलगाम

पहलगाम घाटी कश्मीर का प्रमुख घुमने लायक स्थान है पहलगाम घाटी में शानदार नज़ारे और हिमालय की चोटियाँ हैं यह श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले में लिद्दर नदी के तट पर स्थित है

पहलगाम कश्मीर घाटी में प्रकृति का एक दयालु और खूबसूरत प्रतिबिंब है पहलगाम में विभिन्न प्रकार के परिदृश्य हैं, जैसे जिनमें सूरज की रोशनी में चमकती बर्फ से ढकी चोटियों और रंग-बिरंगी वनस्पतियों से सजी हरी-भरी घाटियाँ शामिल हैं

कश्मीर के अनंतनाग जिले में लिद्दर नदी के तट पर स्थित पहलगाम को ‘चरवाहों की घाटी’ कहा जाता है यह अपने घास के मैदानों, जंगलों और प्राचीन पर्यावरण के साथ एक दृश्यात्मक आनंद है इस घाटी में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है यह स्थान कश्मीर के खास स्थानों में से एक है

Kashmir Main Ghumane Ki Jagah

सोनमर्ग

सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है यह स्थान समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है सोनमर्ग शहर ज़ोजी-ला दर्रे से पहले स्थित है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है

सोनमर्ग का शाब्दिक अर्थ- सोने से बना घास का मैदान है सोनमर्ग में गडसर, कृष्णसर और गंगाबल जैसी विभिन्न झीलें मौजूद हैं ये झीलें इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं सोनमर्ग में हरे-भरे घास के मैदानों से बहती खूबसूरत सिंध नदी और बर्फ से ढके पहाड़ों का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिलते है

ग्रीष्म ऋतु में निस्संदेह सोनमर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय है सोनमर्ग में आप जून के महीने में जीरो पॉइंट और थजवास ग्लेशियर पर बर्फ देख सकते हैं

युसमर्ग

युसमर्ग कश्मीर में सबसे खुबसुरत स्थानों में से एक है युसमर्ग कश्मीर घाटी के पश्चिमी भाग में एक हिल स्टेशन है युसमर्ग घाटी जम्मू और कश्मीर में एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक जगह है

युसमर्ग अपने घास के मैदानों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है हरे-भरे खेत, खूबसूरत बर्फ से ढकी चोटियां, झीलें और झरने युसमर्ग घाटी की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं

युसमर्ग का कश्मीरी में अर्थ- यीशु की घास होता है युसमर्ग घाटी में मौजूद नीलनाग बांध इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है यहां दर्शनीय स्थलों की यात्रा और ट्रैकिंग तथा घुड़सवारी जैसी गतिविधियों के लिए बहुत सारे विकल्प हैं युसमर्ग घाटी न केवल खूबसूरत नजारों के लिए बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग है

लेह-लद्दाख

लेह-लद्दाख कश्मीर के प्रमुख मनोरम द्रश्यों में से एक है लेह-लद्दाख भारत का केंद्र-शासित प्रदेश है लेह-लद्दाख अपनी अनूठी प्राकृतिक सुंदरता, ऊंचे पहाड़ों और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है

लेह-लद्दाख अपनी ऊँची-ऊँची झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ और ऊबड़-खाबड़ इलाको के लिए प्रसिद्ध है लद्दाख क्षेत्र में स्थित हेमिस राष्ट्रीय उद्यान को भारत की हिम तेंदुए की राजधानी के रूप में जाना जाता है

भारत-चीन सीमा पर 4350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग झील लद्दाख के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है 17वीं सदी में बना यहां का लेह पैलेस तिब्बती वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है साहसिक गतिविधियों के लिए लेह-लद्दाख को ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग के लिए भी जाना जाता है

Kashmir Main Ghumane Ki Jagah

कश्मीर की सुन्दरता और विविधता आपके दिल को छु लेगी और आपको प्रकृति के करीब ले आएगी, अपनी यात्रा का प्लान बनाए ओर इस स्वर्ग का अनुभव ले

Kashmir Main Ghumane Ki Jagah

जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौनसे है ?

जम्मू कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल निम्नलिखित है :- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, युशमर्ग, लेह-लद्दाख इत्यादी |

जम्मू कश्मीर पर्यटन के लिए क्यों प्रसिद्ध है ?

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के उत्तर में स्थित एक अनोखा एवं मनमोहक क्षेत्र है यहां की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियां और शांत झीलें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं |

जम्मू कश्मीर में घुमने के लिए कब जाना चाहिए ?

जम्मू कश्मीर में घुमने के लिए गर्मियों यानि मार्च से जून के बिच जाना चाहिए क्युकी इस समय यह स्थान रंग-बिरंगे फूलों से भरा होता है |

कश्मीर में कौनसा तीर्थ स्थल है ?

कश्मीर एक पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक तीर्थ स्थल भी है, यहाँ पर सबसे पुराना व सबसे प्रसिद्ध अमरनाथ मंदिर है |

जम्मू कश्मीर में कौनसी चीज फेमस है ?

जम्मू कश्मीर एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, यहां सबसे प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी धाम व केशर की फसल है |

कश्मीर में कब बर्फबारी का आनंद ले सकते है ?

कश्मीर में बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए आप वहां दिसंबर से मार्च के बिच जा सकते है |

👉रहस्यमयी गांव जो एक रात में गायब हो गया
👉हावड़ा ब्रिज का अनदेखा रहस्य
उम्मीद है उपर्युक्त जानकारी या इससे सम्बंधित जानकारी के लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ है आपके सुझाव और कमेंट सादर आमंत्रित है इसी प्रकार की जानकारीयो को वीडियो के रूप में जानने के लिए हमारे युटुब चैनल Click Here का विजिट करें,  शुक्रिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!